NIT Trichy Cut Off JEE Mains 2024: कितना Percentile पर NIT Trichy में कंप्यूटर साइंस से मिलेगा दाखिला

NIT Trichy Cut Off JEE Mains 2024: NIT Trichy में एडमिशन के लिए JEE Main 2024 मैं कितना परसेंटाइल अंक आना चाहिए आई आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को पूरी जानकारी देने का प्रयास करते हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित किए गए JEE Main 2024 सेशन 1 की परीक्षा में शामिल हुए हैं

और जानना चाहते हैं कि कितना कट जाने वाला है कौन से कॉलेज में एडमिशन के लिए कितना क्यूट रहेगा तो आप सभी हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहें आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी Tricky के कट ऑफ के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, पूरा डिटेल में हम आप लोगों को जानकारी देंगे कौन से कैटेगरी के लिए कितना कट ऑफ रहने वाला है।

CategoryEducational
ArticleNIT Trichy CUT Off
ExamJEE Main 2024
Exam DateJanuary 24 to February 1, 2024
Cut OffNot Released
Official Websitehttps://www.nitt.edu/

NIT Trichy Cut Off JEE Mains 2024

पिछले साल की बात करें तो NIT Trichy मैं दाखिला के लिए क्लोजिंग रैंक इस प्रकार से गया था। लोग केमिकल इंजीनियरिंग में एडमिश के लिए क्लोजिंग रैंक 19125 गया था, आर्किटेक्चर के लिए 358 क्लोजिंग रैंक था, सिविल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 29390 था, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 4661, 

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए 9254, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 6871, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 14406 मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 14644, मेटालर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग के लिए 25825 क्लोजिंग रैंक तथा प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 23939 गया था। NIT Trichy Cut Off JEE Mains 2024

इस साल कितना जाने वाला है इसके बारे में आप लोगों को लिए नीचे बताते हैं। अगर आप लोग जनरल केटेगरी से हैं तो आप लोगों का कम से JEE Main 2024 परीक्षा में 90 परसेंटाइल अंक आना जरूरी है। NIT Trichy Cut Off JEE Mains 2024

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए JEE Main 2024 मैं काम से कम आप लोगों को 75 परसेंटाइल अंक आना आवश्यक है इसके अलावा अगर आप ओबीसी एनसीएल से हैं तो आप लोगों को 73 परसेंटाइल तक अंक आना आवश्यक है, SC कैटिगरी के लिए 52 परसेंटाइल चाहिए तथा एसटी कैटेगरी के लिए 37 परसेंटाइल अंक होना चाहिए, पिछले साल भी इसी तरीके से गया था आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

Year

2023

2022

General

91

8841%

EWS

76

6311%

OBC-NCL

73.6114227

6701%

SC

52.0

4308%

ST

37.2348772

2678%

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा JEE Main 2024 Session 1 की परीक्षा 24 जनवरी से लेकर 1 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी, जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि साल में दो बार JEE Main 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसलिए दूसरे सेशन की परीक्षा 1 अप्रैल से होने वाली है

JEE Main 2024 Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 फरवरी 2024 से शुरू कर दिया गया है आपको बता दें कि जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना एडमिशन कराना चाहते हैं वह लोग 2 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कंप्लीट कर सकते हैं उसके बाद आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। NIT Trichy Cut Off JEE Mains 2024

जनवरी सेशन की परीक्षा की बात करें तो JEE Main 2024 Session 1 के परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2013 से शुरू की गई थी उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2023 को रखा गया था।

इस बीच आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 12 लाख से बढ़कर 14 लाख तक हो गया सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फार्म में सुधार के लिए 6 से 8 दिसंबर 2013 तक टाइम दिया गया उसके बाद परीक्षा का आयोजन जनवरी से लेकर 1 फरवरी 2024 तक किया गया। NIT Trichy Cut Off JEE Mains 2024

अब सभी उम्मीदवार परीक्षा के प्रोविजनल आंसर की के रिलीज की तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं इसके साथ ही साथ रिजल्ट डेट के बारे में भी जानकारी लेना चाहते हैं उन सभी को नीचे दिए गए आर्टिकल में फुल इनफार्मेशन बताया गया है कि कब प्रोविजनल आंसर की जारी किया जाएगा तथा प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कितना समय है और रिजल्ट की घोषणा कब की जाएगी नीचे दिए गए आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें आप लोगों को पूरा इनफार्मेशन मिल जाएगा।

अगले आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को जानकारी देने वाले हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जो JEE Main 2024 Session 1 परीक्षा का आयोजन किया गया है उसमें कितना परसेंटाइल आने पर कौन सा कॉलेज मिलेगा खास करके हम NIT पटना के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं

अगर आप लोग भी NIT पटना के कट ऑफ के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं एडमिशन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आप लोग अगले आर्टिकल को जरुर पड़ेगा हमारे व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से शेयर कर दिया जाएगा इसके साथ ही साथ हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप लोगों को अपडेट दे दिया जाएगा। NIT Trichy Cut Off JEE Mains 2024

NTA NOtICE OUT : JEE Main 2024 Session 2 registration Begins, @jeemain.nta.ac.in
JEE Main 2024 Provisional Answer Key Released, NTA Big Update Today.
PR Vs SEC Dream11 prediction: Pitch Report, Playing 11, 100% Winning Team Today
JEE Main 2024 January Sesssion Result Date Annouced Today, NTA BIG UPDATE !
India Vs England Dream 11 Team Prediction: ग्रैंड लीग कॉन्टैक्ट कप्तान और उप कप्तान, इस तरीके से टीम बनाएं।
CTET EXAM 2024: परीक्षा हुआ रद्द, सीबीएसई बोर्ड ने लिया बड़ा निर्णय।