JEE Main 2024 Toppers List Out: JEE Main परीक्षा 2024 बिहार के 10 टॉपर, पटना के छात्रों ने बाजी मारी, गया के भी टॉपर बने

JEE Main 2024 Toppers List : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2024 जनवरी सेशन के लिए फाइनल आंसर की को जारी कर दिया गया है, इसके साथ ही साथ कैटिगरी वाइज कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है जो भी अभ्यर्थी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और वेस्ट कॉलेज में अपना नामांकन करवाना चाहते हैं, आप लोग नीचे दिए गए आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

JEE Main 2024 Toppers List को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है, अगर आप लोग भी टॉपर लिस्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को जानकारी देने वाले हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित किए गए जी मैं 2024 के परीक्षा में किन-किन अभ्यर्थियों ने टॉप किया है पूरी डिटेल के साथ आप लोगों को जानकारी दिया जाएगा।

JEE Main 2024 Toppers List Out

JEE Main 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मन में यही सवाल आ रहे हैं कि इस बार कौन-कौन से अभ्यर्थी ने टॉप किया है तथा JEE Main 2024 परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा। आप लोगों को हमने पहले ही जानकारी दिया है कि फाइनल आंसर की कोनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है,

ऐसे में सभी उम्मीदवारों को फाइनल आंसर की को डाउनलोड करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना चाहिए।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के जनवरी सेशन में कितने अभ्यर्थियों ने टॉप किया है अगर हम सभी टॉपर की लिस्ट देखना चाहे तो नीचे कैटिगरी वाइज टॉपर का लिस्ट दिया गया है जो इस बार JEE Main एग्जाम में बिहार के टॉप किए हैं।

राज्य के 10 टॉपर की लिस्ट में आधे से ज्यादा पटना के रहने वाले अभ्यर्थियों ने अपना बाजी मारी है, इसके अलावा आप लोगों को बताना चाहेंगे कि बक्सर, अरवल, पश्चिमी चंपारण, गया के छात्रों ने भी JEE Main 2024 में अपना दबदबा दिखाया है,

अगर आप लोग भी JEE Main 2024 के अभ्यर्थी हैं तो आप लोग इस टॉपर लिस्ट को जरूर देखें और अगर आप चाहते हैं कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए के लिए इस बार कितना कट जाने वाला है तो JEE Main कंप्यूटर साइंस कट ऑफ कैटिगरी वाइज जरूर देखें जिसका लिंक यहां पर दिया गया है।

इस साल के टॉपर लिस्ट की बात करें तो गया के रहने वाले गुलशन ने 100 परसेंटाइल प्राप्त करके बिहार के टॉपर बने हैं वहीं पटना के कंकड़बाग के रहने वाले यशस्वी राज ने 99 पॉइंट 98 परसेंटाइल लाकर बिहार के दूसरे टॉपर में अपना नाम दर्ज करवाया है

पटना के ही एक और छात्र उत्कर्ष आनंद ने 99.97 परसेंटाइल लाकर तीसरी टॉपर बने हैं इन सभी टॉपर्स को इच्छा के अनुसार देश के बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने का मौका दिया जाएगा।

इतना ही नहीं बिहार के पटना के एक स्टूडेंट अंकित कुमार ने 99.95 परसेंटाइल के साथ पांचवें स्थान पर बिहार में प्राप्त किया है और विशाल कुमार ने 99 पॉइंट 928 परसेंटाइल लाकर पर अपना नाम दर्ज करवाया है

इसके साथ ही साथ 99 पॉइंट 91 परसेंटाइल के साथ आशुतोष ने दसवां स्थान हासिल किया है यह सभी टॉपर्स का JEE एडवांस्ड की तैयारी में लग चुके हैं।

JEE Mains Computer Science Engineering Topper 2024

जितने उम्मीदवारों ने इस बार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है सभी का यही सपना है कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखें आप लोगों को जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि उन सभी का रुचि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ही है

मुजफ्फर पूर्व से 12वीं की पढ़ाई तथा वर्तमान समय में कोटा से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले उत्कर्ष आनंद भी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं।

नीचे बिहार के टॉपर की लिस्ट दी गई है आप देख सकते हैं कि कौन-कौन से अभ्यर्थी ने इस बार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में अपना वर्चस्व बनाए हैं तथा वह कौन से जिले के रहने वाले हैं नीचे लिस्ट दिया गया है आप एक बार जरूर देखें।

JEE Mains 2024 Topper List

1. Gulshan: 100 percentile (Gaya)
2. Yashasvi Raj: 99.98 percentile (Patna)
3. Utkarsh Anand: 99.97 percentile (Patna)
4. Vivaswan Savyasachi: 99.75 percentile (Patna)
5. Ankit Kumar: 99.95 percentile (Patna)
6. Jainendra Jeet: 99.94 percentile (West Champaran)
7. Arpit Kumar Pandey: 99.93 percentile (Muzaffarpur)
8. Vishal Kumar: 99.92 percentile (Patna)
9. Ayush Kumar Singh: 99.92 percentile (Buxar)
10. Ashutosh: 99.91 percentile (Patna)

इस आर्टिकल के माध्यम से JEE Mains 2024 Topper List के बारे में जानकारी दिया गया है, अगर आप लोग भी JEE Mains 2024 Topper List को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सभी इस पेज के माध्यम से टॉपर लिस्ट को देख सकते हैं। 

जैसा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक रूप से जानकारी दिया है कि 12 फरवरी को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी होने वाला है, रिजल्ट से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना नीचे दिए गए आर्टिकल के माध्यम से पढ़ सकते हैं नीचे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण आर्टिकल दिए गए हैं आप लोगों के काम के हैं तो आप पढ़ सकते हैं।

Also Read……..

SL Vs AFG 2nd ODI Dream11 Prediction Today: Best Captain & Vice Captain For Mega Contest, Playing 11, 100% Dream Team
JEE Main Result 2024 Announced, Direct Link To Check @jeemain.nta.ac.in
JEE Main 2024 Cut Off Category Wise: Cut Off जारी यहां देखें पूरा डिटेल, रिजल्ट इस दिन आएगा
SBI Clerk Prelims Result 2024 link: अभी-अभी जारी हुआ रिजल्ट, यहां से चेक करें।
JEE Main CSE CUT OFF: CSE के लिए कितना Percentile चाहिए देख लो।