JEE Main 2024 By AIR 1 Strategy, April Session 200+Marks

JEE Main 2024 जनवरी सेशन के रिजल्ट को आने के बाद उम्मीदवारों में निराशा बढ़ गई है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण स्ट्रेटजी बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप JEE Main 2024 अप्रैल अटेम्प्ट में अच्छा परसेंटाइल ला सकते हैं, अगर आप लोगों ने भी JEE Main 2024 जनवरी सेशन का परीक्षा दिया है JEE Main 2024 By AIR 1 Strategy

तो आप लोग हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आप लोगों को कितना परसेंटाइल अंक मिला है बहुत सारे ऐसे साथ-साथ रहे हैं जिन्हें निराशा देखने को मिली है उन लोगों के लिए इस आर्टिकल में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया गया है जो आने वाले अप्रैल सेशन के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

JEE Main 2024 By AIR 1 Strategy

JEE Main 2024 By AIR 1 Strategy – Overview

Article CategoryEducational
TopicJEE Main 2024 Sterategy
SessionApril Session
Exam DateAnnounced
Regestration Date2 FEB To 2 March
Official Websitehttps://jeemain.nta.nic.in/

अगर आप लोग भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी JEE Main 2024 क्रि करना चाहते हैं तो आप लोगों को इस आर्टिकल में जो स्ट्रेटजी बताया गया है उसे स्ट्रेटजी को उपयोग जरूर करें अप्रैल सेशन में हम प्लानिंग के साथ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने वाले हैं इसके लिए 3 पॉइंट आप लोगों को सबसे महत्वपूर्ण है लिए हम आप लोगों को जानकारी देते हैं।

1. सबसे पहला पॉइंट मेंटल हेल्थ

2. Planning For JEE Main 2024

3. टाइम मैनेजमेंट

इन तीनों टॉपिक को हम आप लोगों को पूरे डिटेल में बताने वाले हैं क्योंकि अप्रैल सेशन की परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद ही काउंसलिंग प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगा और आप लोगों का काउंसलिंग स्टार्ट होगा तो अगर आप लोग जनवरी सेशन में जी एडवांस्ड के कट ऑफ को पर नहीं किया है तो आप लोग अप्रैल सेशन में एक बेहतर स्ट्रेटजी के साथ अपनी तैयारी को बनाए रखें तभी आप अच्छा रैंक ला सकते हैं।

1. सबसे पहला पॉइंट मेंटल हेल्थ

मेंटल स्टेप क्या है मेंटल स्टेप का मतलब है की सबसे पहले आप लोगों को अपने दिमाग का संतुलन रखना होगा कोई भी जंग जीती जाती है तो सबसे पहले अपने दिमाग से ही जीती जाती है।

अगर आप लोग मेंटली स्ट्रांग रहते हो अगर आपका माइंडसेट है कि हमारा सिलेक्शन पक्का हो जाएगा हम अच्छा कर सकते हैं तो आपको इससे एक बहुत बड़ा पॉजिटिविटी मिलती है और आपकी परीक्षा की तैयारी में यह बहुत ही बेहतर तरीके से काम करता है।

कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनके दिमाग में यही चलते रहता है कि हमारा सिलेक्शन नहीं होगा हम पढ़ने में कमजोर हैं इस तरीके के नेगेटिविटी से बहुत गहरा असर पड़ता है इसलिए आप लोगों को सबसे पहले पॉजिटिव रहना होगा तभी आप लोगों को JEE Main 2024 अप्रैल सेशन में एक बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।

2. Planning For JEE Main 2024

दूसरे बिंदु में सबसे महत्वपूर्ण चीज डिस्कस की गई है आपको बता दें कि अगर आपने JEE Main 2024 जनवरी सेशन में अच्छा परसेंटाइल नहीं लाया है तो आप लोगों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है आप लोगों के उसके कमियो पर नजर रखना होगा।

आप लोगों को यह देखना है कि कौन से टॉपिक से प्रश्न सही तरीके से नहीं बन पाए हैं हमारा कौन सा सब्जेक्ट वीक है कौन से सब्जेक्ट के कौन से टॉपिक से प्रश्न पूछे गए जिससे सवाल का सॉल्यूशन नहीं हो पाया इन सभी चीजों को देखते हुए आप लोगों को अप्रैल सेशन के लिए अपनी स्ट्रेटजी को इंप्रूव करना है।

जिन टॉपिक में आप लोगों को प्रॉब्लम आ रही है उनको अच्छी तरीके से फिर से रिवीजन करना है क्योंकि आप लोगों के पास अभी समय बहुत बचा हुआ है ऐसे में अगर आप अपनी सिलेक्शन अप्रैल सेशन में लेना चाहते हैं तो आप लोगों को इतनी मेहनत करनी।

आप लोगों को जनवरी सेशन की परीक्षा को एक प्रैक्टिस के तौर पर लेना है क्यों को तो पहले जनवरी सेशन में परीक्षा देने को मिलता ही नहीं था अप्रैल में ही परीक्षा का आयोजन किया जाता था लेकिन आप लोगों को पहले ही ट्रायल में मिल जाता है कि किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप लोगों को इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है कि आप लोग 1 साल में दो-दो बार परीक्षा देकर अपना सिलेक्शन ले सकते हैं।

3. टाइम मैनेजमेंट

तीसरा पॉइंट और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु टाइम मैनेजमेंट का है आप लोगों को टाइम मैनेज आना चाहिए आप लोगों को कितना समय कौन से टॉपिक पर देना है तथा कौन सा टॉपिक कमजोर है उसको कितने समय में कर करना है इसके बारे में आप लोगों को अच्छी तरीके से स्ट्रेटजी होनी चाहिए।

अगर आप लोगों का कोई टॉपिक कमजोर है तो आप लोग उसे पर टाइम देंगे ऐसा नहीं है कि आप लोगों को अन टॉपिक को छोड़ देना है जिन टॉपिक के प्रश्न आप लोग अच्छे तरीके से सॉल्व कर लेते हैं उनको भी ध्यान में रखना है और प्रतिदिन तीनों सब्जेक्ट का रिवीजन करना है तीनों सब्जेक्ट में जो भी टॉपिक कमजोर है आप एक पार्टिकुलर स्ट्रेटजी के साथ अपने समय का मैनेजमेंट करेंगे।

अगर आप अपने समय को सही तरीके से सभी विषय पर देंगे तो आप लोग इस बार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सिलेक्शन ले सकते हैं इसके लिए आप लोगों को हमारे वेबसाइट के साथ जुड़ जाना चाहिए ताकि हम भी आप लोगों को परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स शेयर कर सकें।

इस आर्टिकल में जो तरीका बताया गया है अगर आप लोग इसका उपयोग सही तरीके से करते हैं तो आप लोग इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में अच्छे परसेंटाइल से पास हो सकते हैं और आप अपना नामांकन देश के प्रतिष्ठित आईआईटी कॉलेज या नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कॉलेजेस में एडमिशन ले सकते हैं।

Read Als……

Bihar Board 12th Result 2024 Date – इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर, @biharboardonline.bihar.gov.in,
BSSC Inter Level Correction Form 2024 – Application Form Correction Window Open Link Date (Extend)
CBSE Class 10th 12th Exam 2024: Most Common Mistakes Before Exams, Day Before Exam!
JEE Main Entrance Exam: JEE Main इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा क्या है, कौन-कौन से स्टूडेंट दे सकते हैं।
Aadhar New Update: 2 मिनट में आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर जोड़े, जान ले नया तरीका, कहीं भी जाने की जरूरत नहीं
Aadhar Card Me Name Change Kaise Kare: घर बैठे आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि सुधरे करें। पूरा प्रोसेस देखें।